Bigg Boss 17: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ बहुत जल्द आप सभी को अलविदा कहने वाला है. अब कभी भी इस शो के फिनाले की डेट सामने आ सकती है. जैसे-जैसे शो की एंडिंग के दिन करीब आ रहे हैं शो के प्रतिभागियों में उतना ही जबरदस्त कंपटीशन बढ़ता जा रहा है. शो के कुछ कंटेस्टेंट तो कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स का भी नाम सामने आया है.
फैमिली वीक को लेकर चर्चा में शो
यही नहीं शो फैमिली वीक को लेकर भी चर्चा में बना हुआ है. फैमिली वीक के तहत शो के कंटेस्टेंट्स् के घरवालों ने शो में एंट्री की है. विक्की जैन और अंकिता की मां ने बिग बॉस के घर में एंट्री की. वह शो में अंकिता और विक्की के बीच चल रही खटपट को शांत करती दिखीं. इसके अलावा शो के सबसे दमदार कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी के घर वालों ने भी शो में एंट्री की.
टॉप-5 में इन कंटेस्टेंट ने बनाई जगह
बिग बॉस 17 के टॉप-5 कंटेस्टेंट की जो लिस्ट सामने आई है उसमें सबसे टॉप पर कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी हैं. उसके बाद दूसरी पोजीशन पर अंकिता लोखंडे और तीसरे नंबर पर दमदार खेल का प्रदर्शन कर रहे अभिषेक कुमार हैं, चौथे नंबर पर मनारा चोपड़ा और पांचवें नंबर पर विक्की जैन हैं. अब ये आने वाला वक्त ही बताएगा कि जीत का सेहरा किसके सिर पर सजता है.