बारामती – सार्वजनिक परिवहन को सुचारु और सुरक्षित रखने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख 10 स्थानों पर ‘सिग्नल सिस्टम’ लगाने, चौकों को नाम देने की कार्यवाही करने तथा सड़कों से अतिक्रमण हटाकर उन्हें अतिक्रमण मुक्त बनाने के निर्देश राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के पालक मंत्री अजित पवार ने दिए।
अजित पवार ने शहर के तीन हत्ती चौक परिसर और ध्वज स्तंभ, गुणवडी चौक स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, जलसंपदा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवासीय परिसर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि नटराज नाट्य कला मंडल के प्रांगण में 30 मीटर ऊंचाई का राष्ट्रध्वज स्तंभ स्थापित किया जा रहा है, जिसका कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। नगर परिषद कार्यालय के पास बनने वाले हुतात्मा स्तंभ में स्वतंत्रता संग्राम की प्रमुख घटनाओं को शामिल किया जाए और परिसर में विद्युत रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नगर परिषद के स्वामित्व वाली इमारतों पर स्पष्ट नामफलक लगाए जाएं तथा सेवा सड़क से संबंधित सभी आवश्यक कार्य पूरे किए जाएं।
जलसंपदा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सभी सुविधाओं से युक्त आवास का निर्माण किया जाए। गुणवडी चौक स्थित वाणिज्यिक कॉम्प्लेक्स में फर्श, पेंटिंग, सड़क आदि के कार्य तेजी से पूरे करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि शहर में बनने वाले सेंट्रल पार्क के सामने महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी और इसके लिए संशोधित नक्शा प्रस्तुत किया जाए। बारामती बस स्टैंड परिसर की सफाई की जाए और अधिक छाया देने वाले वृक्षों का रोपण किया जाए।
अजित पवार ने कहा कि तालुका में चल रहे सभी विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण, टिकाऊ और समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं। यातायात को सुचारु रखने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं और नागरिकों से भी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गणेश बिरादार, उप प्रभागीय अधिकारी वैभव नावडकर, उप प्रभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. सुदर्शन राठौड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अमोल पवार, जलसंपदा विभाग के कार्यकारी अभियंता दिगंबर डुबल, तहसीलदार गणेश शिंदे, मुख्याधिकारी पंकज भुसे, बारामती सहकारी बैंक के अध्यक्ष सचिन सातव, पूर्व वरिष्ठ नगरसेवक किरण गुजर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।