बालोद :–स्थानीय महावीर गौशाला बालोद में प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया| कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि गणों के द्वारा भगवान कृष्ण जी के मंदिर में महा आरती से प्रारंभ हुआ,
इस कार्यक्रम के अतिथि सुबोध राठी, शंकर लाल श्री श्रीमाल, खेम जी भाई पटेल, मदन लाल बाफना थे।अतिथियों के स्वागत उपरांत गौशाला के अध्यक्ष समीर गुप्ता के द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत किया गया फिर संस्था के सचिव विनय सोनी द्वारा गौशाला का वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया गया।
तत्पश्चात अतिथि उद्बोधन की श्रृंखला में धमतरी से पधारे सुबोध राठी द्वारा अपने उद्बोधन में गौ की महत्ता बताते हुए कहा कि गौ माता को प्रत्येक घरों में यदि व्यक्ति पालना प्रारंभ करें तो हर व्यक्ति का वास्तु दोष एवं विभिन्न प्रकार की बीमारियों का निवारण हो जाएगा साथ ही *गौ आधारित घी* के बारे में भी विस्तार समझाए, गौ संवर्धन की दिशा में लोगों को जोड़ने की बात कहे।अंत में कहा कि मैं महावीर गौशाला के समस्त सदस्यों को अनंत साधुवाद प्रेषित करता हूं
जिन्होंने गौ माता की सेवा का बीड़ा अपने युवा कंधों पर उठाया है बालोद की नगरी को भी प्रणाम करता हूं जहां पूजनीय दानदाताओं के सहयोग से इतना बड़ा गौ अभियान संचालित है।
गौशाला के कर्मचारी गण का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नगर एवं जिले का गणमान्य नागरिको साहित उपस्थित थे | मुकेश जैन तरुण बढ़तिया छोटेलाल छोटेलाल चंद्राकर धीरज उपाध्याय
बसंत शर्मा, देवेंद्र कोठारी, जगदीश भाई पटेल , विमल भंसाली, संजीव सोनी राजेश सोनी थे।
आभार प्रदर्शन संतोष कृदत्त एवं संचालन दिनेश तपड़िया ने किया।